देहरादून,
भारतीय चिकित्सा परिषद,उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उतरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज इस बार ले आया विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर,कॉलेज ने चार कोर्स पर आवेदन मांगे है। जिसमें बी.ए.एम.एस डिग्री कोर्स,यौगिक साइंस में 1 वर्षीय पी.जी.डिप्लोमा,योग साइंस में 2 वर्षीय मास्टर डिग्री व योग एवम नेचुरोपैथी में 1 वर्षीय डिप्लोमा। इसी के साथ sc,st,obc के लिए समाज कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति की सुविधा भी है।
पता-उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज 17 ओल्ड मसूरी रोड़, राजपुर, देहरादून।
संपर्क:- 8476004778,8476004765/68