उत्तरकाशी
शहीद पार्क ज्ञानसू में विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शहीद गार्ड्स मैन सुंदर सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तथा 11 जेकली के जवानों,पुलिस,एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व प्रातः विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में भारत माता के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकली गई। तथा खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीजीआईसी की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत और नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुतियां दी गयी।
विधायक ने भारत पाक के मध्य 1971 युद्ध में पटारा निवासी शहीद गार्ड्स मैन सुंदर सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती अमरा देवी को सम्मानित किया। विधायक ने भारत पाक के मध्य 1971 युद्ध में शहीद अमर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश आज विजय दिवस मना रहा है। आज के ही दिन पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्म समर्पण कर दिया था। इस युद्ध में हमारे जवानों द्वारा अपना अदम्य साहस, वीरता एवं शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,जिला सैनिक कल्याण कर्नल सुबोध शुक्ला,11 जेकली सूबेदार अशोक कुमार, जिलाआपदा प्रबंधनअधिकारी देवेंद्र पटवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा एवं भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।