प्रधानमंत्री स्कूल योजना के अंतर्गत चयनित राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज, उत्तरकाशी के इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार (पुत्र कुंवर पाल व अनीता, निवासी ग्राम डडमाली, पोस्ट पुजारगांव धनारी, तहसील डुंडा, जनपद उत्तरकाशी) ने 18 मई 2025 को प्रातः 4:06 बजे विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी *माउंट एवरेस्ट* (8848 मीटर) पर सफलतापूर्वक आरोहण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी *कैप्टन एल.पी.एस. परमार* ने बताया कि कैडेट सचिन कुमार ने एवरेस्ट फतह करने के उपरांत बेस कैंप पहुंचकर दूरभाष के माध्यम से विद्यालय को यह सूचना दी। विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग, एनसीसी विभाग एवं सीमांत जनपद उत्तरकाशी में इस उपलब्धि पर गर्व और हर्ष की लहर है।
कैप्टन परमार ने जानकारी दी कि सचिन ने इससे पूर्व *नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी से पर्वतारोहण प्रशिक्षण प्राप्त किया। अगस्त 2024 में माउंट अभिगामिन (7355 मीटर) पर सफल चढ़ाई की और दिसंबर-जनवरी के दौरान सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सचिन ने मात्र 16 वर्ष की आयु में प्राप्त किया है, जो अत्यंत प्रेरणास्पद है।
इस सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी हर्षा रावत, उत्तराखंड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मयंक धस्माना, *एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एल.बी. मल्ल, तथा विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर सेमवाल, अतोल सिंह महर, पंचम सिंह राणा, शैलेन्द्र नौटियाल, संजय जगूड़ी, एन.एच. श्रीवास्तव सहित पूरे विद्यालय परिवार ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।