देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। नैनीताल में एक विशेष समुदाय के बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर जनाक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जनसामान्य की मांग है कि आरोपी को फांसी की सज़ा दी जाए। इस प्रकरण को मुख्यमंत्री ने अत्यंत गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में यदि कोई अराजक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो उसकी तुरंत पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग को सत्यापन अभियान (वैरिफिकेशन ड्राइव) को और अधिक सघन व तीव्र करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन राज्य की एकता और सामाजिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।