11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी हेतु पीएम आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विविध गतिविधियों का आयोजन

उत्तरकाशी — आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पीएम आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज, उत्तरकाशी में छात्रों के मध्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध, योग आसन, योग मुद्राएं और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों को योग के महत्व से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर आयुष विभाग उत्तरकाशी के नोडल अधिकारी डॉ. हर्षमणी नौटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शैलेंद्र अमोली, प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार, ब्लॉक नोडल डॉ. महेश भट्ट, डॉ. हेमलता नेगी, योग प्रशिक्षिका अनीता नौटियाल, योग सहायक मुकेश रावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि – डॉ. सुरेंद्र सिंह मेहरा, संजय जगूड़ी, गिरीश असवाल, सुनीता नौटियाल, पंचम सिंह राणा एवं रचना चौहान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र अमोली ने छात्रों को योग को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया। डॉ. हर्षमणी नौटियाल ने अपने संदेश में योग को “घर-घर और जन-जन” तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार ने सभी विद्यार्थियों से प्रतिदिन योग करने की अपील करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक सशक्त माध्यम बताया।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:

योग आसन प्रतियोगिता:
प्रथम – कन्हैया नेगी (कक्षा 10)
द्वितीय – अंशुमान राणा (कक्षा 9)
तृतीय – केदार राणा (कक्षा 9)

निबंध प्रतियोगिता:
प्रथम – दुर्गा राणा (कक्षा 12)
द्वितीय – अनूप कुमार (कक्षा 12)
तृतीय – आईशा राणा (कक्षा 12)

भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम – संजीता राणा (कक्षा 12)
द्वितीय – संदीप राणा (कक्षा 12)
तृतीय – कुमारी विपिना (कक्षा 12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *