एवरेस्ट फतह करने पर प्रवीन राणा को हिमालय प्लांट बैंक द्वारा उत्तरकाशी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया

एवरेस्ट फतह करने पर प्रवीन राणा को हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन द्वारा उत्तरकाशी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

उतरकाशी भटवाड़ी प्रखंड के केल्सू असीगंगा घाटी के ढासड़ा गांव निवासी नागेन्द्र सिंह राणा के सुपुत्र प्रवीण राणा को हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति व गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों ने उत्तरकाशी गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया। प्रवीन राणा ने हाल ही में 21 मई को सुबह करीब साढ़े 11 बजे दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर उतरकाशी व उत्तराखंड समेत भारतवर्ष का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि हेतु उन्हें यह सम्मान दिया गया व इनके द्वारा श्याम स्मृति वन में रूद्राक्ष पौध का रोपण भी किया गया। इन्होंने प्राथमिक शिक्षा ढासड़ा से, हाईस्कूल राजकीय इंटर कालेज भंकोली से तथा इंटर व स्नातकोत्तर की शिक्षा क्रमश: कीर्ति इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज उतरकाशी से प्राप्त की। वर्तमान में प्रवीन राणा इंडुस स्कूल आफ लीडरशिप बैंगलौर में लीडरशिप ट्रेनर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल ‘पर्यावरण प्रेमी’, डॉ. महेंद्र पाल सिंह परमार, प्रताप सिंह बिष्ट ‘सघर्ष’, सुभाष चन्द्र नौटियाल, रमा डोभाल, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, सतेन्द्र नौटियाल, राजकीय इंटर कालेज भंकोली के प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार, गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक व शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, नरेश राणा, सुजल पंवार, सिद्धांत भट्ट, रोहित मखलोगा, महेश राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *