उत्तरकाशी, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में ऋषिराम शिक्षण संस्थान और केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। 12वीं की छात्रा प्रियांशी सेमवाल ने 96.90 प्रतिशत और हाईस्कूल में दिव्या ने 96.60 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। केन्द्रीय विद्यालय में 12वीं में अतुल पंवार 95.8 और हाईस्कूल में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है। इस पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
जिले में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्तमान समय में पांच स्कूल संचालित हैं। ऋषिराम शिक्षण संस्थान के इंटर की परीक्षा में 306 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में 196 बच्चे शामिल हुए और 16 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय से 114 छात्र-छात्राओं ने इंटर और 57 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। दोनों कक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परणाम शत प्रतिशत रहा है। 12वीं कक्षा में अतुल पंवार ने 95.8 अंक के साथ विद्यालाय टॉप किया। अरोही नेगी ने 93.4 और करन ने 93.4 अंक के साथ दूसरे और शिवांश डोभाल ने 93.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल की परीक्षा में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया। प्रतीक्षा ने 92.8 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं तनीष्का ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त प्राप्त किया।
————————
शत प्रतिशत रहा जवाहर विद्यालय का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई इंटर मिडिएट परिक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला का परीणाम शतप्रतिशत रहा। घोषित परिणाम के इंटरमीडिट में स्नेहा 91.8 प्रतिशत प्रथम, प्रियांशी रमोला 89.8 प्रतिशत द्वितीय व आयुष कैंतुरा 89.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। उप प्राचार्य हेमलता बिष्ट ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले सभी छात्रों को सफलता पर शुभकामनाएं दी व बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से इंटर परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं मम्मिलित हुए थे जिनमें सभी उर्त्तीण हुए। उन्होंने परीक्षा परीणामों पर विधालय अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों के संयुक्त प्रयास तथा मेहनत की सराहना कर बधाई दी। दूसरी ओर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंडियाट गांव का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। कुल 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 85 उर्त्तीण व 15 अनु उर्तीण रहे जिसमे विकेश चौहान 88.6% प्रथम, आकाश दीप 80.8%द्वितीय तथा कन्हैया सेमवाल 79.6% तृतीय स्थान पर रहे। वहीं राजकीय इंटर कालेज पुरोला में कुल 78 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 75 छात्र-छात्राएं उर्तीण हुए, जिसमे काजल कैंतुरा 85% प्रथम व सुजल रावत 81% द्वितीय तथा प्रांजल जोशी 75.1% तृतीय स्थान पर रहे।
————————-
जवाहर नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनोद प्रकाश सेमवाल ने बताया कि परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा साथ ही गुणवत्ता पूर्ण रहा कक्षा बारहवीं में 13 विद्यार्थी थे जिनमें से चार प्रथम श्रेणी से 8 द्वितीय श्रेणी से व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ जबकि हाई स्कूल में 16 विद्यार्थी थे जिनमें से 14 प्रथम श्रेणी से 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य जीएस तोमर ने शानदार परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकों व छात्रों को दिया है।
वहीं दूसरी ओर धनवंतरी पब्लिक स्कूल नौगांव में भी 10 वीं परिक्षा का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यहां दसवीं के छात्र आदित्य काला ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। वहीं राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय कलोगी में 12वीं में कुल 80 छात्र छात्राओं में 73 सफल रहे।