उत्तरकाशी में खुला कजरिया सेरेमिक्स लिमिटेड का शोरूम।

पहाड़ी जिलों में सबसे बड़ा शो रूम हुआ उत्तरकाशी में स्थापित,उत्तरकाशी व टिहरी के आसपास क्षेत्रों को मिलेगा लाभ।

जिला मुख्यालय से लगे बड़ेथी में मनेरा- बायपास मोटर मार्ग पर कजरिया सेरेमिक्स लिमिटेड के भव्य शोरूम प्राइम प्लस का मंगलवार को आम जनता कके लिए खुल गया। कजरिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक गोयल ने फीता काट कर इसका उ‌द्घाटन किया। इसके बाद सभी ने दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना की। गोयल ने बताया कि करीब 6000 स्क्वायर फीट में तैयार यह शो रूम पहाड़ी जनपदों का सबसे बड़ा शो रूम है। जहां स्थानीय लोग उच्च क्वालिटी के टाइल्स सही दामों में खरीद सकेंगे।मंगलवार को बड़ेथी स्थित मनेरा बायपास पर शिवा सिनेटरी स्टोर की ओर से कजरिया सेरेमिक्स लिमिटेड के भव्य शोरूम प्राइम प्लस का शुभारंभ किया गया। शो रूम का उद्घाटन करते गोयल ने कहा कि सीमांत उत्तरकाशी की आवश्यकताओं और सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए यहां अधिकृत शोरूम खोला गया है। बताया कि कजरिया में बनने वाले टाइल अपने अलग किस्म के डिजाइन वह मजबूती रखते हैं, जो इसको प्रतिस्पर्धा के मार्केट में अन्य टाइल से अलग दिखाते हैं। कजारिया एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास टाइल्स के 1250 से अधिक डिजाईनें हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में खुले इस शो रूम का लाभ उत्तरकाशी सहित टिहरी एवं आसपास के निवासरत क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। वहीं इस मौके पर कंपनी की महाप्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कजारिया इटेरनिटी और केरोवीट की संपूर्ण रेंज यहां उपलब्ध है। इसके अलावा किचेन बाथरूप, फर्श आदि के लिए टाइल्स, मार्बल, पाइप फिटिंग आदि भी लोग प्राप्त कर उचित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर काजरिया प्राइम प्लस के शोरूम के संचालक सुभाष सोनी व सचिन सोनी ने लोगों का आभार जताया। इस मौके पर महाप्रबंधक अतुल गर्ग, अजय पुरी, विकास कलूड़ा ट्रांकपुर त्यागी,उप महाप्रबंधक अनुज दुआ सहित स्थानीय व्यापारी चिंटू मटूड़ा, गिरीश रेखी, संजय मलहोत्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *