राष्ट्रीय स्तर पर 10वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय भाकड़ा के प्रशांत में किया प्रतिभाग।

उत्तरकाशी,

राष्ट्रीय स्तर पर 10वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में डुंडा विकासखंड उच्च माध्यमिक विद्यालय भकड़ा के छात्र प्रशांत ने विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार डोभाल के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 450 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशांत ने छोटे बच्चों की समस्या पर अपना प्रोटोटाइप विकसित किया। प्रशांत ने बताया कि जब सार्वजनिक स्थान, कार्यालयों, विद्यालयों और मॉल के शौचालयों में गया तो वहां पर सारे मूत्र बर्तन एक ही ऊंचाई पर लगे है। जिसमे छोटे बच्चों को मूत्र विसर्जित करने में परेशानी होती है या उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। बस इसी समस्या के निदान के लिए प्रशांत ने एडजस्टेबल यूरनल पॉट बना दिया। जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता भारत में 2008-2009 से प्रारंभ हुई। उत्तरकाशी जनपद से पूर्व में अब तक एक बच्चे का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ था। प्रशांत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाला दूसरा छात्र है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार के अध्यापक दीन दयाल नेगी, इंद्रा रमोला, शैलेंद्री भट्ट, मित्रेश चमोली, कुलवीर, जिला समन्वयक राजेश जोशी, ब्लॉक समन्वयक अनिल नौटियाल ने छात्र प्रशांत और उनके मार्गदर्शक शिक्षक संजीव कुमार डोभाल को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *