सीसीटीवी की निगरानी में होगी गंगोत्री यमनोत्री धाम की यात्रा:रुहेला

उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा को सुगम औऱ सुरक्षित सम्पादन को लेकर तीसरी आंख की भी नजर रहेगी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार गंगोत्री धाम में 12 ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे संचालित किए गए है। जिसकी लाइव निगरानी चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गंगोत्री धाम में स्नान घाटों,मंदिर परिसर, बाजार, पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है। सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से भीड़ नियंत्रण के साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही 6 अतिरिक्त कैमरे प्रमुख स्थानों नगुण बेरियर,धरासू बैंड,हीना पंजीकरण केंद्र में भी स्थापित किए जा रहें है।

उधर यमुनोत्री धाम में पूर्व में 9 सीसीटीवी कैमरे संचालित है। जबकि यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर अन्य स्थानों यथा दोबाटा, खरादी,स्याना चट्टी,पॉलीगाड़, जिला पंचायत बेरियर, डंडी कंडी रजिस्ट्रेशन केंद्र,पुलिस चौकी जानकीचट्टी, यमुनोत्री पैदल मार्ग,वाहन पार्किंग जानकीचट्टी आदि स्थानों पर 12 कैमरे और स्थापित किए जा रहें है। सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने से पुलिस को भीड़ नियंत्रण के साथ ही जाम की स्थिति से निपटने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *