कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग,16 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन (Karachi-Rawalpindi Tezgam express) में भीषण आग गई है। आग इतनी भयंकर लगी हुई है कि इसमें लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब तक 16 लोग इस आग की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा लियाकतपुर में हुआ, बता दें कि यह जगह रहीम यार खान शहर के नजदीक है। ट्रेन इस दौरान कराची से लाहौर की ओर जा रही थी।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, यह हादसा गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। बताया गया कि एक यात्री गैस सिलेंडर के साथ सवार था। तब इसमें विस्फोट हो गया। दो अगल-बगल के कोच इस विस्फोट की चपेट में आ गए और ट्रेन में भीषण आग लग गई। जियो टीवी के अनुसार यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। वहीं, राहत बचाव कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *