दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  वह आये दिन ऐसी घटना को अंज़ाम दे रहे हैं, लेकिन भारतीय सैनिक उनको मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के वानपोरा इलाके में शनिवार सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की जानकारी है , मुठभेड़ जारी है ।

हाल ही में आतंकवादी एक बार फिर पुलवामा को दहलाना चाहते थे। उन्होंने एक कार में विस्फोटक रखा था, लेकिन उनके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। समय रहते भारतीय जांबाजों ने IED को नष्ट कर दिया। पुलवामा के राजपोरा के अयानगुंड एरिया में एक कार में आईईडी (IED) रखा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि कार में आतंकवादी भी मौजूद था, लेकिन घेराबंदी और गोलीबारी को देखते हुए वह भाग गया था। पुलिस को चार-पांच दिन पहले आईईडी ले जाने वाले वाहन के मूवमेंट के बारे में सूचना मिला थी। इसके बाद 44 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर एक सैंट्रो कार से विस्फोटक बरामद किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया और इस दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ने के साथ ही आतंक के वायरस से भी लड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *