सुदूरवर्ती क्षेत्र असीगंगा घाटी के ग्राम सेकू में स्वास्थ्य शिविर व फर्स्ट एड प्रशिक्षण

अस्सी गंगा घाटी केलसू क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव सेकू में मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मेडिकल टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों को उपचार व निशुल्क दवा वितरित की गई। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने जानकारी दी कि ग्रामीणों को आयुष रक्षा किट व निशुल्क वासेबल कपड़े के मास्क भी वितरित किये गये। डाॅ. दिव्या नेगी मेडिकल आफिसर व आरती कपूर नर्सिंग आॅफिसर द्वारा सफलता पूर्वक कैम्प में गाँव में बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों तथा दिव्यांग व्यक्तियों को उपचार प्रदान किया गया वहीं सीएससी चिन्यालीसौड़ के नेत्र मितिज्ञ विनोद राणा ने नेत्र परीक्षण में सहयोग किया। रेडक्रास के पूर्व सचिव व स्टेट रेडक्रास के टीओटी एवं फर्स्ट एड लेक्चरर जगमोहन अरोड़ा द्वारा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी ग्रामीणों को दी गई जिसमें इमरजेन्सी, प्राकृतिक आपदाओं एवं मानसून में संभावित घटनाओं से बचाव हेतु नुस्खे व बेसिक लाइफ सपोर्ट पर विस्तृत जानकारी के साथ सीपीआर के बारे में भी दक्षतापूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. तिलक राम प्रजापति ने जैविक कृषि के महत्व पर विचार रखे व स्थानीय कास्तकार मनबीर सिंह द्वारा जैव कीटनाशकों व उनके द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कृषि कार्यो हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया। हिमालय प्लांट बैंक की और से गाँव में गिलोय के पौधे भी रोपित किये गये। इससे पूर्व भी मंजीरा देवी इन्स्टीट्यूट की सहायता से अस्सीगंगा घाटी के गजोली, नौगांव, भंकोली, ढासढ़ा, अगोड़ा तथा दंदलका में भी पिछले सप्ताह इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया था जिसमें 380 से अधिक लोगों को उपचार दिया गया। ग्राम प्रधान सेकू नत्थी लाल व ग्रामीणों ने आयोजकों व शिविर में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *