ABS फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतरी Honda CB Unicorn 150, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली । Honda CB Unicorn 150 ABS फीचर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। 2019 Honda CB Unicorn 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,815 लाख रुपये है। ABS फीचर से लैस यह बाइक नॉन-एबीएस के मुकाबले 6,500 रुपये महंगी है। Honda (होंडा) ने अपनी इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS यूनिट दिया है। इसमें लंबी सीट के साथ सॉफ्ट सस्पेंशन दिया गया है, जिससे राइडर को बाइक चलाते समय एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Honda अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल कर रही है। बता दें कि ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। इससे बाइक फिसलती नहीं है।

परफॉर्मेंस

Honda CB Unicorn 150 ABS में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 149.2सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 आरपीएम पर 12.73 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 12.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स

Honda CB Unicorn 150 ABS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

Honda CB Unicorn 150 ABS के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। जबकि, रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।

फीचर्स

CB Unicorn 150 में एनोलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलेस टायर्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ हेडलैंप्स, एग्जॉस्ट और कार्बोरेटर कवर दिया गया है।

फ्यूल टैंक

Honda CB Unicorn 150 ABS में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कलर वेरिएंट

Honda CB Unicorn 150 ABS तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें ब्लैक, रेड और ग्रे शामिल है।

मुकाबला

भारतीय बाजार में CB Unicorn 150 ABS का मुकाबला Bajaj Pulsar 150, Hero Achiever 150 और TVS Apache RTR 160 जैसी बाइक्स से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *