“मैं भी चौकीदार” कार्यक्रम सम्पन्न

देहरादून 31 मार्च| आज “मैं हूं चौकीदार” राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून में लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित हुआ| जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून सहित देश में 500 केंद्रों पर वीडियो काँफ़्रेंस के माध्यम से देश की जनता से संवाद किया।

इस अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावर चंद गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।प्रारम्भ में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्री अनिल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बंसल जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई हैं और उस से बौखला कर कांग्रेस ने चौकीदार को चोर कहना शुरु कर दिया हैं, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता पांचों सीटें जिता कर देगी|

कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल द्वारा किया गया| कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति ग़ैरोला, मेयर श्री सुनील उनियाल लोकसभा टिहरी प्रभारी श्री ओम् वीर राघवप्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन, विधायक तथा प्रदेश महामंत्री श्री खजान दास विधायक श्री गणेश जोशी, श्री सहदेव पुण्डीर, श्री विनोद चमोली, श्री अजेन्द्र अजय, श्री संजीव वर्मा, श्री राजीव उनियाल, श्री संदीप मुखर्जी, श्री वीरेंदर पुंडीर, श्री राजेंद्र ढिल्लो, श्री सीताराम भट्ट आदि के साथ प्रदेश एवं महानगर के समस्त पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *