अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण साडा गाँव पहुंचे, ग्रामीणों ने अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया


बड़कोट ग्राम पंचायत साडा के ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने साडा गाँव पहुंचे। जहाँ ग्रामीणों ने अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया। साड़ा ग्रामप्रधान अंजना देवी ने ग्रामसभा की समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बिभिन्न मांगों को लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष को दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ने तत्काल शिव मंदिर के लिए भेंट स्वरुप आर्थिक सहायता मंदिर समिति को प्रदान की। मंदिर समिति व ग्रामीणों द्वारा अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। वही देर रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में अध्यक्ष जिलापंचायत से स्थानीय युवाओ ने उनका बिभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मुलाकात की। प्रशिक्षण कैंप कमांडर राजेश द्वारा युवाओं को आर्मी, पुलिस, पैरामीलेट्री फ़ोर्स, में भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही प्रशिक्षण ले रहे युवाओ के अध्यक्ष द्वारा चार महा तक निःशुल्क गंगनानी में रहने की अनुमती दी। जिलापंचायत अध्यक्ष ने युवाओं के लिए किये जारहे पर्यास को सराहनीय बताया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा क्षेत्रीय युवा हमारे देश का भविष्य हैं, और आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया साथ ही कैंप के बच्चों के साथ बातचीत कर उन्हें नशा से दूर रहने की सलाह दी उज्जवल भविष्य की कामना की| इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चंडी प्रसाद, प्रधान उपराड़ी शान्ति प्रसाद बेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद सेमवाल, ग्राम प्रधान कुपड़ा राजेश, युवा समाजसेवी रोहित रावत, अक्षांश रावत, सचिन, रोहित जुड़ियाल, अरुण थपलियाल आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *